
The Bikaner Times – एक कमरे में मिले बुजुर्ग और नाबालिग के शव, इलाके में फैली सनसनी…
बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही कमरे में दो लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों में एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक नाबालिग लड़की शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि एक कमरे में दो शव फंदे से लटके हुए पाए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है ताकि सबूत जुटाए जा सकें।
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। दोनों मृतकों के बीच संबंध क्या था और यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण है, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है और हर कोई घटना के पीछे की सच्चाई जानने को उत्सुक है।