
The Bikaner Times – ताले टूटे, सोने-चांदी के जेवर और हजारों की नकदी चोरी, देखें पूरी खबर…
नोखा. कस्बे में मोहनपुरा बास में शनिवार रात को चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया और ताले तोड़कर जेवरात व नगदी रुपए चोरी कर ले गए। पीड़िता बुलीदेवी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पति बाबूलाल मजदूरी करने नोखा से बाहर गए हुए है। शनिवार रात्रि को वह और उसकी बेटी घर पर खाना खाकर सो गई थी। रात्रि को अज्ञात चोर घर में घुसकर ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व दो हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गया। सुबह चोरी का पता चला।
वहीं, पीड़िता जीलूदेवी सुथार ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पति सीताराम मजदूरी करने मुंबई गए हुए है। वह घर पर अकेली थी और शनिवार रात्रि को वह रिश्तेदारों के घर पर सोने को चली गई थी। सुबह 6 बजे वापस आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे और अंदर रखी दो सोने की अंगूठी, छह चांदी की बिछुड़ी और पूजाघर में रखे 16 हजार रुपए नगदी गायब थे। दोनों चोरियों की रिपोर्ट नोखा थाने में दर्ज कराई गई हैं।
रविवार को इस मामले में एसएचओ अमित स्वामी को ज्ञापन भी दिया गया। जिसमें दोनों चोरियों का पर्दाफाश करते हुए चोरों को पकड़कर सामान बरामद करने, रात्रि को गश्त बढ़ाने, नशेड़ियों व शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई।