सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

ईकेवाईसी का बोलकर शिक्षक को भेजा लिंक ,निकाले एक लाख, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -ईकेवाईसी का बोलकर शिक्षक को भेजा लिंक ,निकाले एक लाख
बीकानेर। साइबर फ्रॉड के मामलें दिन-दिन बढ़ते जा रहा है ऐसा ही ठगी का मामला जसरासर थाना क्षेत्र में सामने आया। जसरासर तहसील के गांव झाड़ेली की दिखनादी नाड़ी स्कूल में कार्यरत अध्यापक जो मूल रूप से दौसा जिला का निवासी है। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी की शाम को उनके पास फोन आया कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ईकेवाईसी करवानी है। फिर वाट्स एप पर एक लिंक आया उसके बाद मेरे खाते से दो बार में 48864 व 48864 रुपए निकल गए। जब उसने बैंक में जाकर जानकारी ली तो ठगी का पता चला।