fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

सुबह लडक़ी के पीले चावल किये रात को लडक़ी घर से नगदी व आभूषण लेकर हो गई फरार, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – सुबह लडक़ी के पीले चावल किये रात को लडक़ी घर से नगदी व आभूषण लेकर हो गई फरार, देखें पूरी खबर


विवाह की तैयारियां के बीच एक परिवार में युवती के गायब हो जाने से खलबली मच गई है। युवती के पिता ने थाने पहुंच कर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गांव केऊ निवासी उदाराम ने पुलिस को बताया कि उसके एक बेटे व बेटी का रिश्ता सुजानगढ़ तय किया हुआ है। आगामी 1 जुलाई को विवाह होना था। शुक्रवार को दिन में पीले चावल किए और रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया। सुबह परिजन उठे तो उसकी पुत्री घर से गायब मिली। परिजनों ने गांव व रिश्तेदारों से पूछताछ की पर कोई जानकारी नहीं मिली।

युवती अपने साथ अलमारी में रखे 2 लाख नगदी, सोने की टुस्सी, सोने की रखड़ी, चांदी की पायल व तागड़ी ले गई है। परिवादी ने जोधासर निवासी पप्पूराम पुत्र रूपाराम मेघवाल पर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाया। उसने बताया कि आरोपी करीब 6 माह से मेरी पुत्री को तंग परेशान कर रहा है। वह एक दिन हमारे घर आया और मेरी बेटी से विवाह करने की बात कहने लगा इस पर सामाजिक पंच पंचायती भी हुई। अब आरोपी युवती को बहला फुसला कर नगदी व गहनों के साथ भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविंद्रसिंह को दी गई है।