पति ने पत्नी के साथ सड़क पर की गाली गलौज, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -सड़क पर पति और पत्नी के बीच विवाद हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में विश्वकर्मा गेट के अंदर रहने वाली मोनिका सांखला ने अपने पति भवानी शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

घटना 9 मार्च की शाम को करीब सवा बजे के आसपास पारीक पान पैलेस जस्सुसर गेट के बाहर की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी उसके पति ने सड़क पर उसके साथ गाली गलौच की। जब प्रार्थिया ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी पति ने उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।