भीषण सड़क हादसा: तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल, देखें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की खबर

The Bikaner Times – एनएच-11 पर भीषण सड़क हादसा: तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल, देखें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की खबर
बीकानेर के पास देर रात 2 बजे के करीब एनएच-11 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा हेमासर स्टैंड से लगभग 2 किमी पहले हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी। बाइक पर चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही एपीजे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल को उप जिला अस्पताल ले गई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर किया गया। तीन शवों को टोल वाली एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल के मोर्चरी में पहुंचाया गया।

मृतकों की पहचान गैरसर बबलू निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।