एफएसटी टीम ने युवक से जब्त किए 5 लाख रुपए, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -चुनावी आचार संहिता की पालना में चूरू विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी संख्या तीन की टीम नंबर 7 ने शुक्रवार देर शाम एक युवक से 5 लाख 1 हजार रुपए जब्त किए हैं। एफएसटी ने यह कार्रवाई जिला कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम के सामने की।
पुलिस के अनुसार मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की एक व्यक्ति संदिग्ध तौर पर रुपए लेकर जा रहा है। जिस पर टीम मौके पर पहुंची। मौके पर बालरासर आथुना का धर्मेंद्र नाम का व्यक्ति मिला। जिसके पास एक बैग था। जिसमें 5 लाख 1 हजार रुपए थे। धर्मेंद्र से रुपयों के बारे में पूछताछ की गई तो उसने कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए रुपए जब्त कर लिए। अगर उक्त व्यक्ति सात दिन में पकड़े गये रुपयों के बारे में दस्तावेज पेश नहीं करेगा तो वह रूपए राजकोष में जमा हो जायेगा।
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के चलते जिले में आचार संहिता लगी हुई है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चैकिंग अभियान चलाया हुआ है। वहीं निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित उडऩदस्ता टीम भी लगातार कार्रवाई कर रही है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL