
The Bikaner Times -पुलिस थाने में घुसकर कॉन्स्टेबल के साथ की मारपीट, देखें पूरी खबर
जिले के खाजूवाला पुलिस थाने में कुछ लोगों ने मिलकर एक कांस्टेबल के साथ मारपीट की है। जानकारी ऐसी मिल रही है कि आधा दर्जन लोग थाने में घुसकर मारपीट करने की है। थाने में तैनात कॉन्स्टेबल रामस्वरूप के साथ थाने में की मारपीट कॉन्स्टेबल के हाथ और पीठ पर लगी गहरी चोट। 5 नामज़द सहित 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज हुआ। जानकारी के अनुसार किसी अन्य मामले को लेकर पुलिस थाना पहुँचे थे दजनों लोगों तभी कुछ लोगों ने कांस्टेबल के साथ हाथापाई शुरु कर दी।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि इस तरह की घटना कतई बर्दाशत नहीं, दिलीप, मोनू, कुलदीप सहित कई के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की है अभी और सीसीटीवी देख रहे है दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट और राजकार्य बाधा में एफ़आईआर दर्ज। पुरे प्रकरण को लेकर सीओ विनोद कुमार कर रहे हैं जाँच।