
The Bikaner Times -श्रीडूंगरगढ़ अंचल की अर्थव्यवस्था मुख्यत: खेती पर टिकी है और बिजली नहीं मिलने इस खेती पर संकट मंडरा रहा है। मूंगफली सहित सिचिंत कृषि में सिचांई की सख्त जरूरत है और बिजली नहीं मिलने के कारण सिचांई बाधित हो रही है। चार दिन से लगातार किसान अनेक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पूरी बिजली की मांग कर रहें है। विभाग के पास बिजली नहीं है और गुरूवार को किसानों ने विधायक गिरधारीलाल महिया के निवासी पर पहुंच कर भी बिजली की मांग की। आज सुबह से किसान उपखंड मुख्यालय पर पहुंचने प्रारंभ हुए और जमकर प्रदर्शन् किया। किसान लगातार पूरी बिजली देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहें है। गत दिनों से जगह जगह जीएसएस पर प्रदर्शन हो रहें है और किसानों का आक्रोश बढ़ रहा है।
आज गांव ऊपनी में भी किसान बड़ी संख्या में जीएसएस पर प्रदर्शन कर रहें है आरएलपी नेता डॉ विवेक माचरा ने आज उपखंड कार्यालय पर घेराव का आह्वान किया और अनेक गांवो से किसान पहुंचे और नारेबाजी करते हुए पूरी बिजली मांग रहें है। किसानों ने यहां उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र व्यवस्था सुधार की मांग की है। मौके पर तहसीलदार राजवीर कड़वासरा और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहें। प्रशासन ने पुलिस व्यवस्था भी की। मौके पर भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़, भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाई व लकेश चौधरी भी मौजूद है।
किसान यहां सिंगल फेज काटने के आदेश को निरस्त करने, ट्रिपिंग बंद करवाने, इंदपालसर, बींझासर के फीडर और पुनरासर व जाखासर के जीएसएस का कार्य पूरा करवाने की मांग कर रहें है।
राज्य सरकार अहंकार में चूर है और किसान बिजली के लिए खून के आंसू रो रहा है। श्रीडूंगरगढ़ में किसानों में भारी आक्रोश है और बिजली के कारण हो रहें नुकसान को सरकार कम नहीं आंके। राज्य सरकार से मांग है कि राजनीति कहीं ओर करें परंतु किसानों की बिजली के मामले में कोताही नही बरते-डॉ विवेक माचरा।
राजनीतिक षडयंत्र है बिजली नहीं देने का, किसान तकलीफ उठाव राजनेता को कोई मतलब नहीं, बिजली विभाग के अधिकारी कह रहें है सिंगल फेस नहीं देंगे, पांच घंटे की हां नहीं करेंगे तो किसान क्या करेगा– विनोदगिरी गुसाईं।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL
सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद