सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

शिक्षा विभाग के निर्देशों पर कलेक्टर का फैसला, स्कूल अवकाश को लेकर बड़ी खबर…

The Bikaner Times -शिक्षा विभाग के निर्देशों पर कलेक्टर का फैसला, स्कूल अवकाश को लेकर बड़ी खबर…

बीकानेर। प्रदेश में जारी शीतलहर और गिरते तापमान को देखते हुए शिक्षा विभाग ने समस्त जिला कलेक्टरों को अपने जिलों में परिस्थितियों के अनुसार शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का अधिकार दिया था। इसी क्रम में बीकानेर संभाग मुख्यालय में पिछले दो दिनों से जारी सर्द हवाओं और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बड़ा फैसला लिया है।

जिला कलेक्टर ने कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए आगामी 11 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार अब स्कूल 13 जनवरी से पुनः संचालित होंगे।

प्रशासन का यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि शीतलहर के कारण बच्चों के बीमार होने की आशंका बनी रहती है। अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रशासन के इस निर्णय की सराहना की है।