सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

बीकानेर में शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में बदलाव, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – बीकानेर में शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में बदलाव, देखें पूरी खबर…

बीकानेर। जिले में बढ़ती शीतलहर और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने रविवार देर शाम आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी, गैर-सरकारी, सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों के शैक्षणिक समय में परिवर्तन किया है।

जारी आदेश के अनुसार, अब सभी शिक्षण संस्थान आगामी आदेश तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि इस आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन से आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।

शीतलहर की स्थिति को देखते हुए यह फैसला विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।