
The Bikaner Times:- बुजुर्ग के साथ मारपीट करने ओर पैसे छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में रानी बाजार निवासी 75 वर्षीय मोहनलाल ने मोहनाल मुण्ड निवासी नापासर, बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 14 मई की रात को कार्यालय उपवन सरंक्षक स्टेज सैंकड के पास की है। प्रार्थी ने बताया कि देर रात को आरोपी आए और खोखे में लगी खिड़की को बजाया। जब प्रार्थी ने खिड़की खोली तो आरोपियों ने उसे उसका गला पकड़ लिया और मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके पास से तीन हजार रूपए, मोबाइल छीन लिए और जाति को निशाना बनाते हुए गालियां दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।