सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

नशे के खिलाफ अभियान: तीन थाना पुलिस ने जब्त की लाखों की स्मैक

Oplus_131072

The Bikaner Times – नशे के खिलाफ अभियान: तीन थाना पुलिस ने जब्त की लाखों की स्मैक

बीकानेर जिले में पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए स्मैक बरामद की है। इस दौरान व्यास कॉलोनी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है। जब्त की गई स्मैक की बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, सदर थाना पुलिस ने 1.07 ग्राम स्मैक, कोटगेट पुलिस ने 1.06 ग्राम स्मैक, और व्यास कॉलोनी पुलिस ने 19.80 ग्राम स्मैक बरामद की है। व्यास कॉलोनी पुलिस ने 19.80 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मामले में एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह बरामदगी जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और स्मैक के सप्लाई नेटवर्क की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।