
The Bikaner Times -केन्द्र सरकार ने सीएए के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके तहत अब नियमों को तय कर दिया गया है। ऐसे में पाकिस्तान,बंग्लादेश, अफगानिस्तान से आने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिल पाएगी।
CAA के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी। इन तीन देशों के लोग ही नागरिकता के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे।भारतीय नागरिकों से इसका कोई सरोकार नहीं है।
