
The Bikaner Times – भाई ने भाई पर किया जानलेवा हमला, पिता को भी बनाया निशाना…
अनूपगढ़। भाई-भाई के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। अनूपगढ़ के गांव 6 एमएसआर में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई और पिता पर जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित पेमा राम (42) पुत्र सोना राम ने अनूपगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे उसका छोटा भाई जीतराम (28) पिता से झगड़ रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि जीतराम ने अपने ही पिता का गला दबा दिया। जब पेमा राम ने पिता को बचाने की कोशिश की, तो वह किसी तरह मामला शांत कराकर घर लौट आया।
हालांकि, कुछ देर बाद ही जीतराम लोहे की राड़ लेकर पेमा राम के घर पहुंचा और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर पर वार लगने से पेमा राम बेहोश होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर उसके पिता और बेटे नंदू ने किसी तरह उसे बचाया और अनूपगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने बताया कि पेमा राम के सिर में 15 टांके लगाए गए हैं और उसके दोनों हाथों व कोहनी पर भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।