
The Bikaner Times – मारपीट कर पानी का टैंकर ऊपर चढ़ाने का प्रयास का मामला बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला कानासर निवासी किशोर पुत्र राजेश ने मुनीम राजेश, बरगद, बरगद के पिता, टोनु व रोल के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना कानासर ईंट भट्टे की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। उसके बाद पानी टैंकर उसके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।