क्रिकेट मैच देखने आए युवक के साथ मारपीट, दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – क्रिकेट मैच देखने आए युवक के साथ मारपीट, दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर, नोखा।
नोखा के डूडी स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने पहुंचे युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस संबंध में पीड़ित युवक ने नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया है।

शिवबाड़ी बीकानेर निवासी मेघराज पुत्र गणेशाराम रेगर ने पुलिस को दिए गए पर्चा बयान में बताया कि वह 29 जून को क्रिकेट मैच देखने डूडी स्टेडियम, नोखा गया था। इसी दौरान शिवबाड़ी निवासी दीपक धवल व कर्ण धवल पुत्र नरेन्द्रपाल ने उसके साथ एकराय होकर मारपीट की। हमले में उसे गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नोखा पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की भूमिका की पड़ताल कर रही है और घटनास्थल से जुड़े तथ्यों को खंगाल रही है।