
The Bikaner Times – युवक से पैसे मांगने पर नहीं देने पर तलवार से हमला, मामला दर्ज
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के मोहता सराय इलाके में रविवार को शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक पर तलवार और लोहे के पाइप से हमला कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
गंगाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुलजार बस्ती निवासी मो. आदिल छींपा पुत्र मो. अयूब ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि युनुस रंगरेज, बहादुर अली रंगरेज, एम.के. गुर्जर सहित 4-5 अन्य लोग उसके कारखाने के पास आए और शराब के लिए पैसे मांगने लगे। जब आदिल ने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और गाली-गलौच करने लगे।
आदिल ने बताया कि जब उसके चाचा इमरान बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने अपनी गाड़ी से पांच लोहे के पाइप और तलवार निकालकर हमला कर दिया। मोहल्लेवासियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों को बचाया।
घटना के बाद आदिल की शिकायत पर गंगाशहर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच हैड कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह को सौंपी है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।