युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज, देखें पूरी खबर…

Oplus_0

The Bikaner Times – युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज, देखें पूरी खबर…

बीकानेर, 18 मई – लूणकरनसर थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई के अनुसार, यह घटना 2 मई की है। आरोप है कि पीपेरा मलकीसर निवासी मुकेश कुमार कुम्हार, स्वरूप सिंह और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर युवती का अपहरण किया। युवती को कार में जबरन नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपियों ने चलती कार में ही उसके साथ दुष्कर्म किया।

इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़िता को निम्बाहेड़ा ले जाकर वहां एक कमरा किराए पर लिया, जहां फिर से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।