विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को आयेंगे बीकानेर,देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times –विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को आयेंगे बीकानेर,देखें पूरी खबर

लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों के बीकानेर आने का दौर जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को बीकानेर आएंगे। वे यहां किसी चुनावी सभा को तो संबोधित नहीं करेंगे लेकिन बीकानेर के प्रबुद्धजनों के साथ कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को 3 बजकर 30 मिनट पर विशेष विमान से नाल हवाई अड्डे पहुंचेंगे। जहां से वे रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि भवन पहुंचेंगे।

यहां चार बजे प्रेस वार्ता करने के बाद 5 बजे से 6 बजे तक शहर के प्रमुख लोगों को संबोधित करेंगे। यहां से वे वापस नाल हवाई अड्‌डे पहुंचेंगे। जहां से शाम करीब पौने सात बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे। सांसद व प्रदेश लोकसभा चुनाव सह प्रभारी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी उनके साथ रहेंगे। भाजपा के मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने ये जानकारी दी।

बीकानेर में अब तक भाजपा के कई बड़े नेता आ चुके हैं। कांग्रेस के मुकाबले भाजपा के बड़े नेताओं का दौरा बीकानेर में ज्यादा रहा है। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह का बीकानेर दौरा स्थगित हो गया। तब बताया गया कि उनका कार्यक्रम बाद में तय होगा, लेकिन अब तक वापस नहीं बना है। राज्य के तीन जिलों में अमित शाह आ रहे हैं लेकिन बीकानेर में उनका कार्यक्रम फिर से तय नहीं हो पाया है।