
The Bikaner Times -बीकानेर जिले में थानाधिकारी के हुए तबादले,देखें किसे मिला कौनसा थाना
बीकानेर रैंज में पुलिसकर्मियों के मैराथन तबादलों के बाद आज फिर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने एसआई तबादला सूची जारी की है।
इस सूची में 6 सहायक निरीक्षकों के तबादले किये गये
हैं। इनमें जगदीश सिंह को चुरू से बीकानेर, जयकुमार
भादु को श्रीगंगानगर से चुरू, धमेन्द्रसिंह को बीकानेर से
चुरू, सुभाषचन्द्र को श्रीगंगानगर से चुरू, बलवीसिंह को
बीकानेर से चुरू, सुरे्द्र कुमार को चुरू से हनुमानगढ़
लगाया गया है।
रामगोपाल को लूणकरणसर से यातायात शाखा,सुरेश कुमार कोखाजूवाला,संदीप कुमार को श्रीडूंगरगढ़,मोहनलाल को श्री डूंगरगढ़, राधेश्याम को नोखा,सुरेश भादू को नोखा ,बाबूलाल को सदर,सुशीला कुमारी को बीछवाल,सविता रानी को महिला थाने, लालबहादुर को लूणकरणसर,शारदा को जेएनवीसी,मोनिका को गंगाशहर,विशु शर्मा को साईबर थाना, बुधाराम बिश्नोई को नोखा से पुलिस लाईन,इन्द्रलाल को श्रीडूंगरगढ़ से पुलिस लाइन भेजा गया है।