
The Bikaner Times – शहर के जवाहर नगर थाने में शनिवार को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों की पीड़ित से जान पहचान है। उन्होंने उसे विदेश भेजने का झांसा देते हुए कहा कि वे उसे पुर्तगाल भिजवा देंगे। जहां कामकाज के अच्छे मौके मिलेंगे। आरोपियों ने उससे 13 लाख रुपए की मांग की। पहली किस्त में 75 हजार रुपए देने पर भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवा दिया।
दो आरोपी गांव साधुवाली के रहने वाले हैं जबकि एक अनूपगढ़ जिले का रहने वाला है। पीड़ित प्रेमनगर के रहने वाले पिंटू अग्रवाल पुत्र प्रेमप्रकाश ने बताया कि उसकी साधुवाली के बलविंद्रसिंह और रुपिंद्रसिंह तथा अनूपगढ़ के सर्वजीतसिंह ने पुरानी जान पहचान है।
करीब सोलह माह पहले बलविंद्र, रुपिंद्र और सर्वजीत ने उसे गांव साधुवाली इलाके के चक तीन डी में बुलाया। आरोपियों ने उसे बताया कि विदेश भेजने वाले लोगों से उसकी अच्छी जान पहचान है। वह उसे पुर्तगाल भिजवा देगा। इसके लिए 13 लाख रुपए खर्च आएगा। आरोपियों ने कहा कि उसे रुपए का भुगतान किस्तों में करना होगा। पहली किस्त के रूप में उससे 75 हजार रुपए की मांग की। उसने 75 हजार रुपए आरोपियों को दे दिए, लेकिन इसके बाद भी उसे विदेश भेजने संबंधी किसी एक्टिविटी की जानकारी नहीं मिली। इस पर उसने आरोपियों से रुपए लौटाने को कहा। आरोपियों ने न तो रुपए लौटाए और न ही उसे विदेश भेजा। इस पर उसने आरोपियों को और ज्यादा भुगतान नहीं किया और उनके खिलाफ जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवा दिया।