
The Bikaner Times -मारपीट करने और महिला को भगा ले जाने का मामला बीछवाल थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी हुसंगसर निवासी देवी लाल नायक ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।
परिवादी का आरोप है कि 5 मार्च को राकेश, भूराराम, बिजुराम, विक्रम, सूरजाराम, राकेश पुत्र छोटूलाल, मुकेश, केशुराम, मुरली, भजनलाल ने परिवादी और उसके ससूराल पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की और उसकी पत्नी को भगा कर ले गए।