The Bikaner Times :- किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए दिल्ली कूच का आह्वान करने वाले किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट को पुलिस ने आज सवेरे हिरासत में ले लिया है।किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश के किसान संगठनों की तरफ से आज दिल्ली कूच का आह्वान किया गया था लेकिन इससे पहले ही आज तड़के अजमेर की अराई थाना पुलिस ने किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट को हिरासत में ले लिया। रामपाल जाट को सुबह 4 बजे हिरासत में लिया गया है।
हालांकि इसके बाद भी किसान महापंचायत के झंडे तले जयपुर कूच की तैयारियों में जुटे हैं। महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी का कहना है कि पहले जयपुर आकर मुख्यमंत्री से वार्ता की कोशिश की जाएगी। यदि यहीं सुनवाई हो जाती है तो दिल्ली नहीं जाएंगे वरना दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा।
हनुमानगढ़-गंगानगर में धारा 144पंजाब और हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में किसान आंदोलन का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। यहां पुलिस ने सीमाओं को सील कर रखा और इलाके में धारा 144 लागू है।
हनुमानगढ़-गंगानगर में धारा 144पंजाब और हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में किसान आंदोलन का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। यहां पुलिस ने सीमाओं को सील कर रखा और इलाके में धारा 144 लागू है।