The Bikaner Times – लूणकरणसर तहसील क्षेत्र में कृषि नलकूपों पर कम बिजली आूपर्ति से भीषण गर्मी में बिना सिंचाई के झुलस रही फसलों के मुद्दे को लेकर किसानों में आक्रोश है। गुरुवार को इस समस्या को लेकर तहसील के ग्राम शेखसर, धीरदान, गोपल्याण समेत कई गांवों के किसानों ने भाजपा नेता अजय काजला के नेतृत्व में बीकानेर में जोधपुर डिस्कॉम के संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर पूरी वोल्टेज की बिजली आपूर्ति की मांग उठाई। भाजपा नेता काजला के नेतृत्व में संभागीय मुख्य अभियंता भूपेन्द्र भारद्वाज व अधीक्षण अभियंता राजेश मीणा के साथ हुई वार्ता में अधिकारियों ने अवगत करवाया कि प्रदेश में बिजली की कमी चल रही है। ऐसी स्थिति में किसानों को 5 घण्टे पूरे वोल्टेज के साथ बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा किसानों ने सुंई फीडर को दूधली जीएसएस से जोडऩे, पूरे उपखण्ड के 55 हजार उपभोक्ताओं के लिए तीन सहायक अभियंता कार्यालय में बांटकर व्यवस्था करवाने, कृषि कनेक्शन के लिए किसानों को पूरा का सामान दिलवाने, एफआरटी के कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने व भ्रष्टाचार खत्म करने समेत विभिन्न से अवगत करवाया गया। इस मौके पर निगम के अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह शेखावत, शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष महेन्द्र गोदारा, लालचंद सारण, केशदास स्वामी, पूर्णनाथ, पुखराज सारस्वत, राममनोहर सारस्वत, आमिर खान, तारासिंह, सोहनगर गोस्वामी, रामेश्वरलाल मेघवाल, मनीराम सारण, मगनाथ, प्रहलाद नाथ, मदनदास, राजूगर समेत बड़ी तादाद में किसान मौजूद रहे।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL
सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद