नेशनल हाईवे-11 पर बड़ी कार्रवाई: लाखों की अवैध स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Oplus_0

The Bikaner Times – नेशनल हाईवे-11 पर बड़ी कार्रवाई: लाखों की अवैध स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर, 9 जून।
हदां पुलिस थाना और डीएसटी बीकानेर की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नेशनल हाईवे-11 पर बाबा रामदेव मंदिर टीनशेड के पास की गई, जहां एक मोटरसाइकिल पर सवार युवकों की तलाशी के दौरान 106 ग्राम 50 मिलीग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फलौदी थाना क्षेत्र निवासी इलयास पुत्र मोहम्मद खां और उमर फारुख पुत्र लालद्दीन कलर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से अवैध स्मैक के साथ उनकी मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच कोलायत थानाधिकारी लखवीर सिंह को सौंपी गई है।

कार्रवाई करने वाली टीम में हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार, हैड कांस्टेबल प्रकाशचंद, कांस्टेबल मांगीलाल, रामसिंह, सुखवीर तथा डीएसटी टीम से एएसआई रामकरण, हैड कांस्टेबल कानदार, कांस्टेबल कर्णपालसिंह, गणेशाराम व डीआर राजेन्द्र शामिल रहे। इस पूरी कार्रवाई में हैड कांस्टेबल कानदान की विशेष भूमिका रही, जिनके कुशल नेतृत्व में यह सफलता प्राप्त हुई।

पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और आगामी दिनों में ऐसी और सख्त कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है।