
The Bikaner Times – ओलावृष्टि से बीकानेर के किसानों की फसलें तबाह, लूणकरणसर में 6.92 करोड़ की आर्थिक सहायता की जरूरत
बीकानेर। फरवरी के अंतिम सप्ताह में हुई ओलावृष्टि ने बीकानेर जिले के कई इलाकों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। खासतौर पर लूणकरणसर तहसील में स्थिति गंभीर रही, जहां 2153 काश्तकारों की 33 प्रतिशत से अधिक फसलें बर्बाद हो गईं। जिला प्रशासन ने नुकसान का आकलन कर सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभावित किसानों को 6.92 करोड़ रुपए की सहायता राशि की जरूरत है।
प्रशासन द्वारा कराए गए सर्वे में सामने आया कि लूणकरणसर के तीन पटवार मंडलों में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा, बीकानेर, पूगल और बज्जू तहसीलों में भी ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित हुईं, लेकिन वहां नुकसान 15 से 25 प्रतिशत तक सीमित रहा।
सरकार के नियमों के अनुसार, 33 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान होने पर ही किसानों को आर्थिक सहायता मिलती है। इसी आधार पर जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार की और हल्का पटवारियों व गिरदावरों की टीम को मौके पर भेजा। अब सरकार से मुआवजे की स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है ताकि प्रभावित किसानों को जल्द राहत मिल सके।