राजेंद्र राठौड़ ने ली चुरू में हार की जिम्मेदारी, कहा- दूसरों के कंधे पर बंदूक रखना गलत देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times:- राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। यहां से पार्टी ने दो बार से सांसद रहे राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरा एथलीट देवेंद्र झाझड़िया को चुनावी मैदान में उतारा था। टिकट काटे जाने के बाद राहुल कस्वां कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। चूरू के नतीजे पर राजस्थान की राजनीति काफी दिनों से चर्चा में थी। आज यह चर्चा उस समय और तेज हो गई जब प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ चूरू पहुंचे।राजेंद्र राठौड़ की हार की ली नैतिक जिम्मेदारीदरअसल पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आज अपने निवास स्थान पर प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में चूरू लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिया विधायक हरलाल सारण सहित भाजपा नेता मौजूद रहे. इस दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने हाल ही में चुरू से सांसद बने राहुल कस्वा पर जमकर कटाक्ष किए। राठौर ने कहा कि लोकसभा चुनाव की हार को हम स्वीकार करते हैं। हम हार के कारणों पर मंथन कर रहे चिंतन कर रहे हैं। राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आगे हम सेवा का काम करेंगे।राठौड़ ने कहा की मैंने हमेशा 36 कौम को साथ लेकर राजनीति की, इशारों ही इशारों में राहुल कस्वां और देवी सिंह भाटी पर निशाना साधते हुए कहा कि , कल तक जो हमारी पार्टी का हिस्सा थे, वो अब वातावरण को बिगाड़ रहे, लेकिन हम बिगड़ने नहीं देंगे। राठौड़ ने राहुल कस्वा पर कहा कि राहुल कस्वां जिस डाल पर बैठे उसी डाल को उन्होंने काटा। मुझे तो इतना बता दो मोदी की किन नीतियों से खफा होकर कांग्रेस में शामिल हुए। राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि पार्टी का भविष्य उज्ज्वल है, पार्टी की अगुवाई में कार्यकर्ता काम कर रहे, मैं कार्यकर्ता के रूप में अब पार्टी की सेवा करूंगा।इस दौरान राठौड़ ने नाम लिए बिना उनपर भी निशाना साधा। राजेन्द्र राठौर ने कहा कि दूसरों के कंधे पर बंदूक रखना गलत है, संसदीय दल तय करता है किसे टिकट मिले किसे नहीं? अनर्गल बातें करने को में उचित नहीं समझता, गौरतलब है कि भाजपा नेता देवी सिंह भाटी ने हाल ही में राजेंद्र राठौड़ को राजस्थान में हार का जिम्मेदार ठहराया था। वहीं राठौड़ ने आगे कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार अच्छा काम कर रही हैं। भाजपा के पास दुनिया का सबसे मजबूत नेता नरेंद्र मोदी हैं उनके नेतृत्व भारत आगे बढ़ रहा है। प्रेस वार्ता को चूरू से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे देवेंद्र झाझडिया ने भी संबोधित किया