The Bikaner Times -युवक का कान काटकर किया शरीर से अलग, बचाने आई भाभी की लज्जा भंग करने के आरोप, देखें श्रीडूंगरगढ़ के गांव की खबर
मारपीट करते हुए कान को काटने और महिला की लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मोमासर निवासी 37 वर्षीय प्रार्थी ने भंवरराम,रामूराम पुत्र हड़मानराम निवासी मोमासर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मोमासर में 10 जून की सुबह 9 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसने गांव में जमीन काश्त के लिए ले रखी है। इसी के चलते आरोपी उसके साथ रंजिश रखते है। प्रार्थी ने बताया जब वह गांव आ रहा था तो आरोपियों ने लाठी से वार किया तो वह बच निकला।
प्रार्थी के अनुसार आरोपी रामूराम ने इस दौरान दांतो से उसके कान को काट दिया। जिससे चलते उसका कान का आधा हिस्सा कटकर अलग हो गया। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान जब वह चिल्लाया तो उसकी भाभी आई और बीच बचाव करने का प्रयास किया। आरोपियों ने इस दौरान उसकी भाभी के साथ अभद्रता की और कपड़े फाड़ते हुए लज्जा भंग की। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने उसकी भाभी के गले में पहने हुए सोने के गहने भी छीन लिए साथ ही धमकी दी आगे से मिला तो उठाकर ले जाएंगे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।