fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

आतंकियों का हमला: श्रीनगर में श्रद्धालुओं की बस पर हमला, 9 लोगों की मौत,33 घायल, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – आतंकियों ने रविवार शाम पीएम मोदी की शपथ ग्रहण से एक घंटा पहले सवा 6 बजे श्रद्धालुओं से भरी बस के ड्राइवर पर गोलियां बरसा दीं, जिससे बस खाई में गिर गई। फिर घायल यात्रियों पर भी गोलीबारी की। बस वैष्णोदेवी जा रही थी, जिसमें ज्यादातर श्रद्धालु यूपी के थे। रियासी के एसएसपी मोहिता शर्मा ने 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 33 लोग घायल हैं।

36 दिन में तीसरा हमला…

18 मई: शोपियां के हीरपोरा में रात करीब 10.30 बजे

भाजपा नेता ऐजाज अहमद शेख को गोली मार दी। 4 मई; पुंछ में एयरफोर्स के जवानों पर हमले में एक जवान शहीद हुआ था, 5 घायल हो गए थे। 17 अप्रैल: आतंकियों ने कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा में बिहार के शंकर को गोली मारी।

जम्मू में शिवखोड़ी मंदिर से कटरा जा रही बस के ड्राइवर और टायर पर आतंकियों ने गोलियां बरसाईं। श्रद्धालु निशाना बने।