सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

ट्रेन से कटकर 55 भेड़ बकरियों की दर्दनाक मौत, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – ट्रेन से कटकर 55 भेड़ बकरियों की दर्दनाक मौत, देखें पूरी खबर…

खारा गांव में सोमवार सुबह ट्रेन से कटकर 55 भेड़ बकरियों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 10:30 बजे 4-5 जेएमडी स्थित खेत में भेड़-बकरियों को चराते समय हुआ। सुबह साढ़े दस बजे ये भेड़-बकरियां लूणकरणसर से बीकानेर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा भींवसिंह के खेत में ही हुआ जहां से ट्रेन की पटरियां गुजरती है। कहीं से दो-तीन श्वान भेड़ों की ओर झपट पड़े। भेड़ों ने दौड़ना शुरू कर दिया। श्वान भी उनके पीछे दौड़े। इस भागादौड़ में कुछ भेड़-बकरियां पटरियों पर चली गईं और तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में 39 भेड़, 15 बकरियां और एक गधे सहित 55 मवेशियों की मौत हो गई। हादसे के बाद मवेशियों की लाशें पटरी के दोनों और बिखर गई। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी बीकानेर के आदेश पर हल्का भू निरीक्षक अनवर अली ने मौके पर पहंचकर फर्द रिपोर्ट तैयार की है।