
The Bikaner Times – 20 वर्षीय युवती लापता, पड़ोसी युवक पर शक, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने पड़ोसी युवक पर बहला-फुसलाकर बहन को ले जाने का आरोप लगाया है और पुलिस से उसे जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिग्गाबास निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि 10 मार्च की रात करीब 3 बजे उसकी बहन घर से निकल गई। परिजनों ने तुरंत उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिवार को शक है कि पड़ोसी युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
इस मामले में पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस विभिन्न संभावनाओं की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।