सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज

The Bikaner Times –सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में ट्रेलर चालक के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार यह मामला खेतोलाई शिम्भु निवासी गंगासिंह पुत्र चन्द्र सिंह राजपूत ने दर्ज करवाया है। हादसा सांखला फांटा पर 23 फरवरी को हुआ। परिवादी ने बताया कि बिना नंबरी ट्रेलर के चालक ने अपने ट्रेलर को लापरवाही व गफलत से चालक साईड में खड़ी गाड़ी व नीचे खड़े उसके चचेरे भाई को टक्कर मारी। इस टक्कर से उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर टे्रलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।