
The Bikaner Times – करंट लगने से युवक की मौत, देखें पूरी खबर…
श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के अभयसिंहपुरा गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 37 वर्षीय अजीत जाखड़ पुत्र नारायणराम जाट के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजीत ट्यूबवेल पर बिजली का फ्यूज सही कर रहा था, इसी दौरान उसे करंट लग गया। हादसे के बाद परिवारजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस संबंध में मृतक के भाई राकेश जाखड़ ने पुलिस में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।