सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

भुजिया के लिए मंगाए तेल की जगह पानी मिला, 1.93 लाख की ठगी का आरोप

Oplus_131072

The Bikaner Times – भुजिया के लिए मंगाए तेल की जगह पानी मिला, 1.93 लाख की ठगी का आरोप

यह मामला बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र का है। जहां 23 जनवरी को भुजिया बनवाने के लिए मंगाए तेल के ड्रम में पानी डालकर भेज दिया। इस संबंध में फौजी कॉलोनी निवासी नंदकिशोर कुम्हार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

याचक का कहना है कि, मुन्नीराम से भुजिया बनाने के लिए तेल खरीदता था। जिसके चलते मुनीराम ने 1 लाख 93 हजार रुपए के तेल की जगह पानी भेज दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।