
The Bikaner Times – बंद ढाबे में फांसी पर लटका मिला व्यक्ति, पुलिस जांच में जुटी
बंद पड़े ढाबे में व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी थाना क्षेत्र के कैमल फॉर्म की है। जहां पर कैमल फॉर्म के पास बंद पड़े एक ढाबे में फांसी पर लटका एक व्यक्ति मिला। घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक संगठनों से जुड़े सेवादार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को नीचे उतरवाकर एंबुलेंस के माध्यम से पीबीएम रवाना किया गया। इस दौरान असहाय सेवा संस्थान के कार्यकर्ता ताहिर हुसैन, मलंग बाबा, रमजान भाई, जुनैद भाई, राजकुमार, अयूब खादिम सोसाइटी के अंकल, खिदमतगार हाजी जाकिर, हाजी नसीम अख्तर भाई, नगर निगम कर्मचारी शोएब भाई ने सहयोग किया।