दो पार्षद डोडा पोस्त तस्करी में पकड़े गए, 40 किलो मादक पदार्थ बरामद, देखें पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Oplus_131072

The Bikaner Times – दो पार्षद डोडा पोस्त तस्करी में पकड़े गए, 40 किलो मादक पदार्थ बरामद, देखें पूरी खबर…

श्रीगंगानगर जिले की राजियासर थाना पुलिस ने शनिवार को डोडा पोस्त तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो आरोपी पीलीबंगा नगरपालिका में पार्षद हैं। जिनसे पुलिस ने 40 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है। राजियासर थाना अधिकारी सतीश यादव के अनुसार कॉन्स्टेबल आत्माराम को मुखबिर के जरिए दो कारों से मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस-वे पर कानोर गांव की रोही के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान सुबह पांच बजे बीकानेर की ओर से आ रही स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने उसे भगाने की कोशिश की। इस पर टीम ने पीछा कर कार को पकड़ लिया। जब कार सवार दो लोगों से पूछताछ की तो वे घबरा गए। जब सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि पीछे एक कार में पोस्त लाई जा रही है।

पुलिस के अनुसार थोड़ी देर बाद पीछे से आ रही दूसरी कार को भी रोक लिया गया। कार की तलाशी लेने पर उसकी पीछे की सीट और डिग्गी में एक-एक कट्टा रखा हुआ मिला। जिनमें पोस्त भरी हुई थी। जिसका वजन करीब 40 किलो था। पुलिस के अनुसार पूछताछ में एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी सवार लोगों की पहचान तोजेंद्र सिंह और प्यारेलाल के रूप में हुई। वहीं मादक पदार्थ लेकर आ रही गाड़ी के ड्राइवर की पहचान शिवकुमार निवासी पीलीबंगा के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तोजेंद्र सिंह और प्यारेलाल पीलीबंगा नगर पालिका के पार्षद हैं। पुलिस के अनुसार तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। साथ की तस्करी के काम में ली जा रहीं दोनों गाडियों को जब्त कर लिया है। मामले की जांच सूरतगढ़ सिटी थाना के सब इंस्पेक्टर नगेंद्र सिंह को सौंपी गई है।