
The Bikaner Times -प्लॉट बेचने का सौदा कर साढ़े 13 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुक्ताप्रसाद निवासी मनीष सोनी पुत्र रमेश कुमार सोनी ने दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुक्ताप्रसाद थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी मनीष सोनी का आरोप है कि गजनेर निवासी किशनलाल पुत्र हजारीराम कुम्हार व भीनासर कुम्हारों का मौहल्ला निवासी लेखराज पुत्र दमाराम कुम्हार ने एकराय होकर षड्यंत्रपूर्वक उससे प्लॉट बचने का सौदा कर 13,51,000 रुपए हड़प कर लिये एवं प्लॉट के दस्तावेज नहीं दिये और न ही रुपए वापस लौटाए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।