सम्भागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन के तबादले को लेकर हुआ जमकर विरोध , देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन का तबादल की सूचना मिलते ही शहरवासियों ने इसका विरोध करना शुुरु कर दिया। क्योऺकि शहरवासियों ने काफी सालों के बाद ऐसा अधिकारी देखा जो अलग हटकर कार्य करने की क्षमता रखते हो । शहर में पिछले काफी दिनों ने अतिक्रमण मुक्त बीकानेर बनाने का मन बनाकर मैदान में उतरे डॉ. नीरज के पवन को राजनैतिक द्वेषभावना के भेट चढऩा पड़ा। ऐसे पहले अधिकारी जो बिना डरे कार्य कार्य करते थे। कई ऐसे कब्जे तोड़े जो वर्षों से लोगों ने कब्जा कर रखा था कई रसूखदरों के इलाको में जाकर अतिक्रमण तोडऩे में कोई शंकोच नहीं किया। ये बात मंत्री व उनके साथियों को नहीं पची और कर डाली सीएम से शिकायत की संभागीय आयुक्त कब्जा तोडक़र नुकसान कर रहे है सीएम ने कर डाला तबादला बीकानेर से भेज दिया जयपुर। इसी बात से नाराज शहरवासियों ने फेसबुक व इंस्टाग्राम व धरना देकर विरोध कर रहे है और मंत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। शनिवार को जिला कलक्टर परिसर में शनिवार को आमजन ने संभागीय आयुक्त के विरोध प्रदर्शन कर दिया आयुक्त का तबादला निरस्त किया जाए। वही आज इस संबंध में खूब नारेबाजी हुई जिसमें मुख्यमंत्री को होश में आओ, बी डी कल्ला मुर्दाबाद के नारे लगे।