
The Bikaner Times -राजस्थान के सबसे बड़ी अस्पताल एसएमएस से बड़ी लापरवाही की घटना सामने आई है। जहां चिकित्सकों द्वारा मरीज को गलत ब्लड चढ़ाने के कारण उसकी शुक्रवार को मौत हो गई। दरअसल, कोटपूतली निवासी सचिन शर्मा नामक युवक का 11 फरवरी को एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया था।
बता दें कि कोटपूतली निवासी सचिन शर्मा नामक युवक का 11 फरवरी को पैदल अपने घर जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया था। अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। ऐसे सचिन को एसएमएस अस्पताल लाया गया तो चिकित्सकों ने खून की आवश्यकता बताते हुए एक पर्ची लिखकर ब्लड बैंक से खून लाने के लिए परिवार वालों को भेज दिया।
चिकित्सकों ने चढ़ाया गलत ब्लड
परिवारजनों ने चिकित्सकों को ब्लड लाकर दे दिया। लेकिन चिकित्सकों ने लापरवाही करते हुए दूसरे ग्रुप का ब्लड ग्रुप चढ़ा दिया। जिसके कारण युवक की तबीयत बिगडऩे लगी और चिकित्सकों को उसे आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। गलत ब्लड चढ़ाने के कारण युवक की दोनों किडनियां खराब हो गई। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि बार-बार पूछने पर भी चिकित्सकों ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई: परिवारजन
गलत ब्लड चढ़ाने की बात का जब सचिन के घरवालों को पता चला उन्होंने इस मामले में दोषी अस्पताल स्टाफ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर, युवक के पिता का कहना है कि मेरी खुद की एक किडनी खराब हो चुकी है। सचिन ही परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उसकी एक छोटी बहन भी है। दोनों भाई-बहन की शादी नहीं हुई है।