fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

सिर कट्टे महिला की लाश का खुला राज, देखें पूरी खबर

THE BIKANER TIMES :-सिर कट्टे महिला की लाश का खुला राज, देखें पूरी खबर

बीकानेर के जोड़बीड़ एरिया में मिली सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझा ली गयी है।महिला को जोधपुर में मारकर उसका शव बीकानेर में फेंका गया था जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। 15 जून को घड़सीसर पुल के पास रोड पर महिला की सिर कटी लाश मिली थी महिला के दोनों हाथ भी नही थे।केवल घड़ ही था।

जोधपुर में महिला को मारा गया था गंडासे से उसका सिर धड़ से अलग किया और हाथ भी काटे। हत्यारे लाश को मारुति कार में बीकानेर लाये और जोड़बीड में फेंक कर भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो रात के समय कार के फुटेज दिखाई दिए। खोजबीन कर कार के मालिक का पता किया जिसे हत्या की गुत्थी सुलझी। पुलिस ने इस मामले में महिला और पुरुष को हिरासत में लिया है जो पति पत्नी बताये जा रहे है।जल्द ही पुलिस हत्या के कारण और पूरे मामले का खुलासा करेगी।