
The Bikaner Times – श्री डूंगरगढ़ में दूसरा मूंगफली खरीद केंद्र शुरू, 13,000 किसानों को मिलेगा लाभ, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए श्री डूंगरगढ़ में दूसरा मूंगफली खरीद केंद्र शुरू कर दिया गया है। यह केंद्र बीकानेर रोड स्थित राधा गोविंद कॉलोनी में विधायक ताराचंद के प्रयासों से खोला गया है।
समिति अध्यक्ष तुलसीराम गोदारा ने बताया कि नए केंद्र से क्षेत्र के लगभग 13,000 किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और साथ ही मंडी क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या भी कम होगी। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समिति संचालक मंडल ने निर्णय लिया है कि मौजूदा दोनों खरीद केंद्रों के अतिरिक्त मंडी परिसर के बाहर भी एक नया केंद्र स्थापित किया जाए।
नए खरीद केंद्र पर सोमवार से मूंगफली तुलवाई का कार्य शुरू होगा। पहले सभी खरीद केंद्र मंडी परिसर में ही स्थित थे, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ रही थी। अब नया केंद्र शहर के बाहर होने से किसानों को सुगम व्यवस्था मिलेगी और आवागमन भी आसान होगा।
किसानों ने नए खरीद केंद्र के लिए आभार व्यक्त किया और इसे अपनी सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।