सरपंच चुनाव रंजिश में हत्या का मामला: दो सगे भाइयों को उम्रकैद और 1.65 लाख रुपये जुर्माना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – सरपंच चुनाव रंजिश में हत्या का मामला: दो सगे भाइयों को उम्रकैद और 1.65 लाख रुपये जुर्माना

बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र के चानी गांव में सरपंच चुनाव के दौरान रंजिश के चलते हुए हमले और हत्या के मामले में बीकानेर की अपर सत्र न्यायाधीश संख्या-5 अनुभव सिडाना की अदालत ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास और 1.65 लाख रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

यह मामला 30 सितंबर 2020 का है, जब रात करीब 11.30 बजे आरोपी धन्नाराम अपने प्रत्याशी को वोट देने का दबाव बनाने के लिए परिवादी कमला के घर पहुंचा। जब कमला के पति आसुराम ने स्वतंत्र रूप से वोट देने की बात कही, तो आरोपी ने धमकी दी और चला गया। करीब 10 मिनट बाद धन्नाराम अपने भाई नारायणराम और मां के साथ हथियारों से लैस होकर घर में घुस आया और चौसंगी, कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसुराम को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की रिपोर्ट कमला ने 2 अक्टूबर 2020 को गजनेर थाने में दर्ज करवाई थी। मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 14 गवाहों के बयान करवाए गए। सरकारी पक्ष से एपीपी शिवशंकर स्वामी और परिवादी की ओर से अधिवक्ता सुभाष सक्सेना ने पैरवी की।

अदालत ने दोनों आरोपियों धन्नाराम और नारायणराम को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही 1.65 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अर्थदंड अदा नहीं करने की स्थिति में दोनों को 27 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।