मृतक की जमीन का फर्जी दस्तावेजों से बेचान, 10 आरोपियों पर मामला दर्ज, देखें पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – मृतक की जमीन का फर्जी दस्तावेजों से बेचान, 10 आरोपियों पर मामला दर्ज, देखें पूरी खबर…

बीकानेर। लूणकरनसर में मृतक व्यक्ति के नाम कृषि भूमि को फर्जी तरीके से मुत्यारनामा व कूटरचित दस्तावेज से बेचान करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि कंकरालिया हालपता छतरगढ़ के 8 सीएचडी निवासी नारायणराम जाट ने बताया कि उसके चाचा अमराराम के नाम से सहनीवाला गांव की रोही में 23 बीघा कृषि भूमि थी। अमराराम अविवाहित थे। 5 अप्रेल 1992 को उनकी मौत के बाद जायज वारिस में सगे भाई फूसाराम व मनीराम थे, लेकिन दोनों में आपसी मतभेद होने से नामान्तरण नहीं हो पाया। जमीन अमराराम के नाम चल रही थी। कब्जा-काश्त उसके परिवार के पास था। इस दौरान सुजानगढ़ के सडू छोटी निवासी कपिल चारण ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 31 दिसबर 2024 को मुत्यारनामा करवा लिया। इसमें अपने ही गांव के भगवानसिंह पुत्र माधोसिंह चारण व मोहनसिंह पुत्र हरीसिंह को गवाह बनाए है। इसके बाद फर्जी मुत्यारनामा से नागौर के मेड़ता सिटी के ग्राम बासनी सेजा निवासी कप्तान ताड़ा पुत्र सीताराम ताड़ा के नाम जमीन की एक जनवरी 2025 को रजिस्ट्री करवा दी। इसके बाद में कप्तान ताड़ा ने इसी जमीन को तीसरे व्यक्ति रोझां निवासी सुनील कुमार पुत्र मोटाराम को 6 फरवरी 2025 को बेचान कर दिया। पुलिस ने मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।