The Bikaner Times -नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता की माँ ने डूंगरगढ़ थाने में गंगाजल बावरी,मंशाराम बावरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया के अनुसार आरोपी युवक का ननिहाल भी मोमासर में है। जिसके चलते उसकी बेटी से कुछ समय पहले उसकी जान पहचान हो गयी।
प्रार्थिया के अनुसार आरोपी करीब 5 महीने पहले उसके गांव आया और उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। होली पर जब फिर से पीडि़ता अपने ननिहाल मोमासर गई तो आरोपी फिर से वहां पर पहुंच गया और पीडि़ता को साथ ले जाने का प्रयास किया।
जैसे तैसे पीडि़ता वहां से निकलकर अपने गांव आ गयी। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी जिसके बाद उसके गांव में भी आ गया। जहां पर प्रार्थिया की नाबालिग बेटी को घर पर अकेला देखकर घर में घुस गया आौर दुष्कर्म किया।
इस दौरान जब प्रार्थिया घर पर पहुंची तो आरोपी ने उसे चाकू दिखाकर डराया और उठा ले जाने की धमकी । प्रार्थिया ने एक अन्य आरोपी पर भी सहयोग करने का आरोप लगाया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।