20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, देखें पूरी खबर

जयपुर। प्रदेश में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार को जयपुर सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और सर्दी ने फिर से जोर पकड़ लिया। बारिश के कारण दिन के तापमान में काफी गिरावट आई धौलपुर में नौ,दौसा और करौली में सात-सात डिग्री पारा गिर गया। खराब मौसम की वजह से जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन देरी से हुआ। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इससे पहले सुबह को हरे के आगोश के कारण दृश्यता बेहद धीमी रही। सूर्यदेव भी बादलों की ओट में रहे।

जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली सहित कईजिलों में बुधवार को बारिश हुई। जयपूर मौसम केंद्र ने बताया किजयपुर में 5.2, भीलवाड़ा में 1.2, दौसा में 0.5 एमएम बारिश दर्जकी गई।यहां के लिए अलर्ट जारी जयपुर मौसम केंद्र ने गुरुवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर,भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़ झुंझनू, करली, सवाई माधोपुर, कोटा, दौसा, बूंदी, बारां, सीकर औश टोंक जिले मे बारिश के साथ घना कोहरा छाने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।