Thebikanertimes:-रानी बाजार इंडस्ट्रीज एरिया दो नंबर दो रोड से एक पिकअप मेक्सी गाड़ी चोरी का होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रोड नं.07 चौधरी कॉलोनी निवासी बाबुलाल भार्गव पुत्र चौरुलाल ने कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि 20 अप्रैल को उसकी गाड़ी पिकअप मेक्सी ट्रक गाड़ी नं. आरजे 07 जीबी 3779 कलर सफेद गाड़ी रानी बाजार इंडस्ट्रीज एरिया रोड नंबर दो भोमिया भवन के पास खड़ी थी। जब परिवादी ने रात को साढ़े आठ से दस बजे के बीच देखा तो गाड़ी स्थान पर नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति पिकअप गाड़ी को चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
रानी बाजार इंडस्ट्रीज एरिया से पिकअप चोरी ,पढ़े पूरी खबर
