
The Bikaner Times:- एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भ्याऊ कंवलीसर निवासी दुलसिंह ने नोखा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका छोटा भाई सोहनसिंह खेत में ढाणी बनाकर रहता था। करीब दो साल से मानसिक बीमारी से ग्रस्त था जिसका इलाज बीकानेर में चल रहा था। 10 मई को रात्रि के समय खाना खाकर सभी सो गए थे। उसका भाई रात्रि में 12-12.30 बजे ढाणी से कहीं चला गया। हम लोगों ने उसकी तलाश की तो वह ढाणी के पास रोहिड़े के पेड़ पर फांसी लगा चुका था।