सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

महिया ने किया शक्ती प्रदर्शन,देखें फोटो और वीडियो

The Bikaner Times -चुनावी समय में सभी पार्टियों के उम्मीद्वार जोरों शोरों से अपना शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं । इसी समय में श्रीडूंगरगढ़ से कॉमरेड उम्मीद्वार और विधायक गिरधारीलाल जी महिया ने विशाल जनसभा और रैली निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस जनसभा में जनता के सैलाब ने महिया के प्रति अपने प्यार और विश्वाश को दिखाया।