
The Bikaner Times:- बीकानेर 10 मई, नयाशहर थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एम. एम. ग्राउंड के पीछे जवाहर नगर में करीब 07 बजे एक युवक मृत अवस्था पड़ा था जिसकी सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुँचे । संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल पहुँचाया मृतक युवक की पहचान विक्रम पुत्र बजरंग चुंगी बीकानेर का है ।
असहाय सेवा संस्थान, के सोएब भाई, ताहिर हुसैन, मो जुनैद, राजकुमार खड़गावत रमजान अली, अब्दुल सत्तार भी मौके पर पहुचे और शव को पीबीएम पहुचाया